Whether there is a wedding, a birthday or any function, giving or taking a gift is like a custom. In the relationship, love and affection continue to exist, so it is important that we take and give such gifts who grow love. But according to Vastu, there are some gifts , if they are taken by someone or given to someone, they have a negative effect in the relationship. Let's find out about this kind of gifts..
शादी, जन्मदिन या कोई भी फंक्शन हों, तोहफा लेना-देना एक रिवाज सा है । रिश्ते में प्यार और मधुरता बनी रहें , इसलिए जरूरी है कि हम ऐसे तोहफे ले या दे जो रिश्ते में प्यार बढ़ाऐं । लेकिन वास्तु के अनुसार कुछ तोहफे ऐसे होते है, जिन्हें अगर किसी से लिया जाऐं या फिर किसी को दिया जाऐं तो वे रिश्ते में नाकारत्मक प्रभाव डालते है । आइए जानते है कौन से वो तोहफें..